Skip to main content

राहुल का नए साल में सामना करने उतरे मोदी 2.0

सीन-1 ''गुजरात बनाने का मतलब क्या होता है पता है नेताजी... गुजरात बनाने का मतलब होता है 24 घंटे बिजली... हर गांव में बिजली...नेताजी जी आपकी हैसियत नहीं है... गुजरात बनाने के लिए 56 इंच का सीना चाहिए.''

सीन-2 ''कांग्रेस पार्टी को सत्ता का नशा हो गया है. कांग्रेस का अहंकार सातवें आसमान पर पहुंच चुका है. ऐसी कांग्रेस को सज़ा मिलनी चाहिए या नहीं मिलनी चाहिए… कांग्रेस को छोटी-मोटी सज़ा नहीं, देश बचाने के लिए हमें कांग्रेस मुक्त भारत चाहिए...''

यह एक सुपरहिट फ़िल्म के कुछ बेहतरीन डायलॉग लगते हैं. जिसे देश की जनता ने साल 2014 में जमकर पसंद किया और दिल खोलकर अपना प्यार लुटाया.

इस फ़िल्म के नायक थे नरेंद्र मोदी. जिन्होंने अपने भाषणों से ऐसा समां बांधा कि लोग उनके दीवाने हो गए. लगने लगा कि भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी और महंगाई से त्रस्त जनता को बचाने के लिए 'मोदी' नाम का मसीहा आ गया है.

साल 2014 के लोकसभा चुनावों में हिंदुस्तान की जनता ने मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी को 282 सीटें दीं. मोदी देश के प्रधानमंत्री बन गए.

इसके बाद हुए कई विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी एक के बाद एक जीत दर्ज करती चली गई. जीत के रथ पर सवार यह मोदी पार्ट-1 था.

कांग्रेस मुक्त भारत से मेरा मतलब किसी पार्टी को देश में समाप्त करना नहीं है. कांग्रेस एक सोच है, एक विचारधारा है, जिसमें परिवारवाद, भाई-भतीजावाद भरा है. मैं इस सोच को ख़त्म करने की बात करता हूं. मैं चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी के भीतर से भी यह कांग्रेस ख़त्म हो जाए.''

वक़्त का पहिया चलता गया और नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री के तौर पर पांचवे साल में प्रवेश कर गए. यानी साल 2019, जब वे एक बार फिर जनता के सामने खड़ें होंगे. लेकिन इस बार किसी उम्मीदवार के तौर पर नहीं बल्कि प्रधानमंत्री के तौर पर.

साल के पहले ही दिन प्रधानमंत्री मोदी ने क़रीब 95 मिनट लंबा एक साक्षात्कार दिया. वाक् कौशल में ठीक समझे जाने वाले मोदी आमतौर पर मीडिया या प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूरी बनाने के लिए भी जाने जाते हैं.

फिर ऐसा क्या हुआ कि वे साल के पहले दिन मीडिया के सामने हाज़िर हुए और उन तमाम मुद्दों पर बोलने लगे जो उनके कार्यकाल के दौरान उठते रहे हैं.

इसके जवाब में वरिष्ठ पत्रकार और बीजेपी की राजनीति पर गहरी नज़र रखने वाले प्रदीप सिंह कहते हैं कि यह साक्षात्कार असल में मोदी का एक नया वर्जन जनता के सामने लेकर आता है.

वे कहते हैं, ''देश में किन मुद्दों पर चर्चा होगी आमतौर पर इसे बीजेपी या ख़ुद मोदी तय करते थे और फिर कांग्रेस उसे पीछे से लपकने की कोशिश करती थी लेकिन गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद से ही मोदी को लगने लगा था कि देश का माहौल और मुद्दा उनके हाथों से छिटकने लगा है.''

प्रदीप सिंह कहते हैं, ''पिछले महीने तीन बड़े राज्य हारने के बाद मोदी को यह एहसास हो गया कि अब कांग्रेस देश का नैरेटिव सेट कर रही है और बीजेपी उसके अनुसार रणनीतियां बना रही है. यही वजह है कि नए साल के पहले दिन वे हाज़िर हो गए. यह बताने के लिए कि इस चुनावी साल में देश का मूड मोदी ही तय करेंगे.''

Comments

Popular posts from this blog

行政复议案如何保证公平、公正? 司法部回应

   中新网3月26日电 在国新办新闻发布会上 ,针对“如何确保在办理行政复议案件过程中保证公平、公正”,司法部副部长赵大程表示,行政复议应诉工作确保质量关键在于要尊重事实、确保公正。    有记者提问, 行政复议是政府系统内部自我纠错的一个制度,如何确保在办理行政复议案件过程中保证公平、公正?   赵大程表示,任何产品都需要有质量, 任何工作也需要有质量 。行政复议应诉工作也要确保有质量,关键是什么呢?就是要尊重事实、确保公正。   赵大程称,行政复议法实施以来到2018年底,全国行政复议机关共办理226万件,绝大部分都达到了公平公正这个标准。 主要是有四个方面的具体情况:   第一,行政复议原则上是下管一级 ,而不是执法机关自己复议自己, 上级行政机关总体上能够做到以事实为根据,以法律为准绳。   第二,有司法审查的最终监督。    第三,针对不依法办案的行为, 行政复议法及实施条例规定了严格的法律责任。   第四,有公开透明的办案机制,行政复议机关采取实地调查、核实证据、公开听证、专家论证等方式不 断提高案件审理的透明度, 让阳光成为最好的“防腐剂”。   赵大程指出,接下来司法部还将加强行政复议规范化和信息化建设,建立健全规范严格的办案流程,减少人为裁量的空间,确保办案公平公正, 确保行政复议工作始终保持在一个 高水平的状态上。   耿爽说,中方在委内瑞拉问题上的立场一贯、明确。我们主张各方应该恪守联合国宪章的宗旨和原则,遵循国际法和国际关系基本准则,不干涉委内瑞拉内政。虽然瓜伊多提名的理事通过了泛美行表决程序, 但瓜本人并非经合法程序产生的总统 ,缺乏合法性,中方难以允许其代表来华参会。更迭委在泛美行的代表,既无助于委问题的解决,也破坏了泛美行年会的氛围,干扰了会议的筹备进程。   耿爽指出,为了保证年会顺利进行,中方表明对委代表与会问题的审慎态度,也提出了合情合理的解决方案,并且持续与有关各方深入沟通,协调立场,呼吁各方秉持友好合作的办会初心,避免将会议政治化,这从根本上符合各方的共同利益。中方提出的意见和方案,体现了对泛美行和各成员的尊重,也体现了中 方作为东道国希望成功办会的诚意 ,是负责任的表现。然而个别国家不顾年会宗旨,也不顾中方的立场和关切,也不顾东道国的真诚努力,强人所难,坚持操弄委内瑞拉问题,强行让瓜

अमित शाह ने मंच पर क्या शिवराज सिंह चौहान का अपमान किया?

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पीएम मोदी के क़रीब जाने से रोका और उनकी बेइज़्ज़ती की', इस दावे के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 11-12 जनवरी 2019 को दिल्ली स्थित रामलीला मैदान में हुए बीजेपी के राष्ट्रीय आधिवेशन की ये तस्वीर फ़ेसबुक और ट्विटर समेत व्हॉट्सऐप पर भी शेयर की गई है. मध्यप्रदेश के इंदौर से प्रकाशित होने वाले सांध्य दैनिक अख़बार 'गुड इवनिंग' के एक आर्टिकल को कई फ़ेसबुक ग्रुप्स में शेयर किया गया है. आर्टिकल का शीर्षक है- 'शिवराज को शाह ने पीछे धकाया, मोदी को माला पहनाने से रोका'. वायरल इन इंडिया' नाम की वेबसाइट ने भी लिखा है कि 'चुनाव हारते ही शुरू हुई बेइज़्ज़ती, अमित शाह बोले- पीछे हटो शिवराज, जेटली ने भी झटका हाथ.' वेबसाइट के अनुसार 12 जनवरी को छपे इस आर्टिकल को 45 हज़ार से ज़्यादा बार शेयर किया जा चुका है. जिन लोगों ने इस तस्वीर को शेयर किया है, उन्होंने लिखा है कि 'शिवराज के साथ ऐसा व्यवहार इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वो मध्य प्रदेश का विधानसभ

A股全线调整:沪指跌逾1%失守2800点 资金出逃科技股

  中新经纬客户端4月10电 周五(10日)A 欧盟财长们已 色情性&肛交集合 同意向遭受新冠 色情性&肛交集合 病毒大流行打击的欧洲国家提供 色情性&肛交集合 5000亿欧元 色情性&肛交集合 (4400亿英镑;  色情性&肛交集合 5460亿美元) 色情性&肛交集合 的救助。 法国财 色情性&肛交集合 政大臣布鲁诺·梅尔 色情性&肛交集合 (Bruno Le Maire) 色情性&肛交集合 表示, 色情性&肛交集合 该协议是欧盟 色情性&肛交集合 历史上最重要的经 色情性&肛交集合 济计划。 色情性&肛交集合 截止4月10日, 色情性&肛交集合 西班牙确诊案例为欧洲最多 色情性&肛交集合 ,为152446例, 色情性&肛交集合 造成1.5万人死亡。 色情性&肛交集合 总理说西班牙疫情拐 色情性&肛交集合 点就快到来。 色情性&肛交集合 与此同时西班牙议会批 色情性&肛交集合 准将紧急状态延长15天。 股开盘后震荡分化,市场情绪面谨慎,沪指高开低走,失守2800点整数关口,深成指走势较弱。午后指数跌幅扩大,创业板指跌逾2%。科技股集体回落,水务、船舶、交通设施、保险等板块走强。   截至收盘,沪指报2796.63点,跌幅1.04%,成交量2463.76亿元;深成指报10298.41点,跌幅1.57%,成交量4 欧盟财长们已 色情性&肛交集合 同意向遭受新冠 色情性&肛交集合 病毒大流行打击的欧洲国家提供 色情性&肛交集合 5000亿欧元 色情性&肛交集合 (4400亿英镑;  色情性&肛交集合 5460亿美元) 色情性&肛交集合 的救助。 法国财 色情性&肛交集合 政大臣布鲁诺·梅尔 色情性&肛交集合 (Bruno Le Maire) 色情性&肛交集合 表示, 色情性&肛交集合 该协议是欧盟 色情性&肛交集合 历史上最重要的经 色情性&肛交集合 济计划。 色情性&肛交集合 截止4月10日, 色情性&肛交集合 西班牙确诊案例为欧洲最多 色情性&肛交集合 ,为152446例, 色情性&肛交集合 造成1.5万人死亡。 色情性&肛交集合 总理说西班牙疫情拐 色情性&肛交集合 点就快到来。 色情性&肛交集合 与此同时西班牙议会批 色情性&肛交集合 准将紧急状态延长15天。 256.85亿元;创业板指报1949.88点,跌幅2.37%。